जोजावर सोजत के ग्रामीण क्षेत्र में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली

जोजावर सोजत के ग्रामीण क्षेत्र में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली

सोजत -बिजली लाइनों के रख-रखाव के कारण शुक्रवार को चार घंटे बिजली बंद रहेगी। एईएन अमृतलाल जाटव ने बताया कि 33 केवी सरदार समंद फीडर से जुड़े जीएसएस बागावास, चाड़वास, सुरायता खारिया नींव क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

आऊवा| जोजावरफीडर से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक शुक्रवार को बिजली बंद रहेगी। देवली आऊवा जेईएन रामकेश मीणा ने बताया कि जोजावर फीडर का लाइन रिपेयर के कारण धनला, जाणुंदा, ईसाली, देवली आऊवा, पांचेटिया, धामली आऊवा में बिजली बंद रहेगी।

post a comment