नाकाबंदी के दौरान कंठी लूट का एक आरोपी गिरफ्तार
जैतारणथाना क्षेत्र के मेगा हाइवे पर स्थित आगेवा चौराहा पर पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान कंठी लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार एसपी दीपक भार्गव के निर्देशानुसार नकबजनों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत वृत्ताधिकारी वीरेंद्रसिंह
राठौड़और टीम प्रभारी देरावर सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में जैतारण थाना प्रभारी छगनलाल डांगी और उनकी टीम की ओर से मेगा हाईवे पर आगेवा चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी।
इसपर वहां से सिसरवादा निवासी संदीपसिंह पुत्र नरेंद्रसिंह पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने तत्परता से उसे दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। संदीपसिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने विश्वकर्मा कॉलोनी सोजत रोड निवासी अपने दोस्त रमेश कुमार पुत्र मोहनलाल भाट के साथ मिलकर अप्रैल 15 में कुशालपुरा में मेगा हाईवे के पास किशनदास महाराज की कुटिया के पास एक महिला की कंठी लूटी थी। इस पर पुलिस ने संदीपसिंह को कंठी लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।