जिले की 10 और पीएचसी को सरकार बनाएगी आदर्श

जिले की 10 और पीएचसी को सरकार बनाएगी आदर्श

चिकित्साएवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य सरकार की आदर्श पीएचसी योजना के दूसरे चरण में इस बार जिले के 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श पीएचसी के रूप में विकसित किया जाएगा। ओपीडी और संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने के साथ आमजन को इससे काफी राहत मिलेगी। सीएमएचओ डाॅ. एसएस शेखावत ने बताया कि पीएचसी पर बनने वाले आदर्श अस्पताल में ओपीडी के अलावा भर्ती करने तथा संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने के साथ-साथ आमजन को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि योजना के पहले चरण में 15 अगस्त 2016 को भी जिले के दस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का आदर्श पीएचसी के रूप में चयन किया गया था।

अलगहोगा ड्रेस कोड : आदर्शपीएचसी होने पर विभाग के कार्यक्रमों योजनाओं के तहत दी जाने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर की सभी सुविधाएं यहां मिलेंगी। इसके अलावा यहां पैरामेडिकल स्टाफ का ड्रेस कोड भी निर्धारित किया जाएगा। आदर्श पीएचसी की साफ-सफाई रंग-रोगन के लिए भी बजट जारी किया जाएगा। इसके अलावा इन पर चिकित्सक सहित पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ रिक्त पदों को भरा जा रहा है। यहां मरीजों उनके परिजनों की सुविधा के लिए बैंच-कुर्सियों की भी व्यवस्था की जा रही है।

इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बनाया जाएगा आदर्श

सीएमएचओडाॅ. शेखावत ने बताया कि आदर्श पीएचसी योजना के द्वितीय फेज में जिले के पाली ब्लाॅक में खैरवा, लाम्बिया पीएचसी, रानी ब्लाॅक में खिंवाड़ा, बाली ब्लाॅक में चामुंडेरी लुणावा, रायपुर ब्लाॅक में बर, सोजत ब्लाॅक में अटपड़ा धाकड़ी, सुमेरपुर में चाणोद तथा जैतारण ब्लाॅक में आनंदपुर कालू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श पीएचसी के रूप में विकसित किया जाएगा।

post a comment