जिले में 6 गवर्नमेंट कॉलेज, 2 हजार 250 सीट और 15 हजार 939 विद्यार्थी कतार में
15,939इससाल12वीं के परिणाम तीनों संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थी
10,243कलावर्ग में
4,005विज्ञानवर्ग में
1,511वाणिज्यवर्ग में
भास्करसंवाददाता | पाली
12वींबोर्ड का परिणाम घोषित होने के साथ ही स्टूडेंट्स में कॉलेज में प्रवेश को लेकर उत्सुकता तो जरूर बढ़ गई है, लेकिन जिले के 6 गवर्नमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। हालांकि गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही इस बार 12वीं के तीनों संकायों का परिणाम जारी होने से विद्यार्थियों को परेशानी नहींं होगी। बोर्ड एक-दो दिन में अंकतालिकाएं भी भेजने की तैयारी कर चुका है। इधर, कॉलेजों में भी 3 जून से शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां शुरू हो गई हैं, मगर इस बार भी कॉलेजों में सीटें नहीं बढ़ाए जाने से काफी संख्या में स्टूडेंट को प्रवेश से वंचित रहना पड़ सकता है।
^पिछले कई साल से हर बार विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके बाद भी सीटें नहीं बढ़ पाती हैं। इसके चलते कई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। सीटें बढ़नी चाहिए। -दीपक सोनी, छात्रनेता
^कॉलेजमें प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर से लेकर पूछताछ की भी सुविधा रहेगी। -डॉ. विनिता कोका, कार्यवाहक प्राचार्य
1. बांगड़ कॉलेज, पाली
प्रथमवर्ष में कुल आवंटित सीटें : 1000
कला वर्ग में : 400
विज्ञान वर्ग में : 140
वाणिज्य वर्ग में : 240
बीबीए वर्ग में : 60
बीसीए वर्ग में : 60
2.गर्ल्स कॉलेज, पाली
प्रथमवर्ष में कुल आवंटित सीटें : 240
कला वर्ग में : 80
वाणिज्य वर्ग में : 160
3.सरकारी कॉलेज, सोजत
प्रथमवर्ष में कुल आवंटित सीटें : 460
कला वर्ग में : 240
वाणिज्य वर्ग में : 80
विज्ञान वर्ग में : 140
4.सरकारी कॉलेज, जैतारण
प्रथमवर्ष में कुल आवंटित सीटें : 160
कला वर्ग में : 80
वाणिज्य वर्ग में : 80
5.सरकारी कॉलेज, बाली
प्रथमवर्ष में आवंटित कुल सीटें : 160
कला वर्ग : 160
6.सरकारी कॉलेज, सुमेरपुर
प्रथमवर्ष में आवंटित कुल सीटें : 230
कला वर्ग : 80
वाणिज्य वर्ग : 80
विज्ञान वर्ग : 70
इस बार 12वीं में 15,939 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, सीटें 2250 ही
12वींके तीनों संकायों में इस बार जिले के 15 हजार 939 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इधर, जिले के कॉलेजों में सभी संकायों को मिलाकर 2,250 सीटें ही हैं। यानि, इस बार भी कई विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ेगा। पिछले साल तीनों संकायों को मिलाकर 13 हजार 411 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए थे। ऐसे में जाहिर है कि इस बार भी प्रवेश की कट आॅॅफ 65 फीसदी से ज्यादा ही जाएगी।
{जिले के 6 गवर्नमेंट कॉलेज में 3 जून से शुरू होने वाली ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों को बनानी होगी अपनी आईडी, आधार कार्ड भी होगा अनिवार्य
{ 2015-16 में प्रवेश के लिए 2,250 सीटों के लिए 10414 स्टूडेंट्स कतार में थे, जो सत्र 2016-17 में बढ़कर 13 हजार 411 स्टूडेंट्स हो गए थे, वहीं नए सत्र 2017-18 के लिए 2,250 सीटों के लिए 15,939 विद्यार्थी प्रवेश की कतार में है।