धंधेड़ी में गौरक्षनाथ प्रकटोत्सव

धंधेड़ी में गौरक्षनाथ प्रकटोत्सव

सोजत | राजस्थाननाथ समाज आेम शिव गोरक्ष सेवा समिति के तत्वावधान में आराध्य महायोगी गोरक्ष नाथ का प्रकटोत्सव बुधवार को धंधेड़ी ग्राम स्थित वैद्यनाथ महादेव मंदिर पर मनाया जाएगा। समाज के कल्याणनाथ ने बताया कि आयोजन में पूरे जिले के समाजबंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दवे, उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़, विधायक ज्ञानचंद पारख, विधायक संजना आगरी अतिथि होंगे। आयोजन में कलशयात्रा के साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

post a comment