बेटियों को मिली स्कूटी, पेट्रोल नहीं होने से मुख्य गेट तक घसीटकर लाना पड़ा

बेटियों को मिली स्कूटी, पेट्रोल नहीं होने से मुख्य गेट तक घसीटकर लाना पड़ा

बांगड़कॉलेज में शुक्रवार को न्यू हाल में मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना के तहत 39 देवनारायण एवं मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बेटियों को सरकार की और से दी गई स्कूटियों में पेट्रोल नहीं होने के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलेज के अंदर से लेकर मैगनेट बेटियां घसीटकर लेकर आई। इसके बाद भी स्कूटी चालू नहीं हुई तो बेटियों ने अपने परिजनों को बुलाया। इसके बाद जैसे-तैसे करके पेट्रोल व्यवस्था कर बेटियां अपने गंतव्य की और गई। गौरतलब है कि मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत बांगड़ कॅालेज की 05, बाली कॉलेज 10, सोजत कॉलेज की 16, जैतारण की 06, सुमेरपुर कॉलेज की 01 छात्रा को स्कूटी वितरण करने के लिए बांगड़ कॉलेज में समारोह आयोजित किया गया। विधायक ज्ञानचंद पारख के मुख्य आतिथ्य में स्कूटी वितरण समारोह आयोजित किया गया।

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष की मदद से की पेट्रोल की व्यवस्था

बेटियोंको स्कूटी घसीटकर देखते हुए पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक सोनी ने अपने स्तर अन्य छात्रों की मदद से बेटियों की स्कूटी में पेट्रोल की व्यवस्था की। इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी से भी पेट्रोल निकालकर बेटियों की स्कूटी में डाला।

^सरकार की और से पेट्रोल की व्यवस्था को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। सरकार की और से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूटियों का वितरण किया गया है। -रामकेश मीणा, प्राचार्य बांगड़ कॉलेज

धूल से भरी स्कूटियां, तो सफाई ही पेट्रोल

बेटियोंको दी गई स्कूटियों को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा सिर्फ औपचारिकताएं पूरी गई। जबकि भव्य समारोह में स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सरकार की और से निर्देश थे। इसके बाद भी तो स्कूटियां की सफाई गई ही पेट्रोल पंप तक पहुंचने के लिए पेट्रोल डाला गया। इसके चलते बेटियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

post a comment