क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने की मांग सोजत रोड | सोजतरोड से दुदौड के बीच क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालकों को…
सोजत रोड | सोजतरोड से दुदौड के बीच क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोजत रोड से मारवाड़ जंक्शन जाने के लिए अधिकांश वाहन इस मार्ग से ही गुजरते है।देख रेख के अभाव में सड़क मार्ग कई जगहों पर जीर्ण शीर्ण हो गया है।मार्ग में जगह जगह गड्ढे पत्थर निकल आये है।जिससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।सड़क मार्ग के दोनों तरफ भी कई जगह गहरे गड्ढे हो रखे है जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है।मार्ग में कई जगह पर बबूल की झांडियां सड़क मार्ग तक झुकी हुई है।आमने सामने वाहन आने पर वाहन से झांडियां टकराती है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने मार्ग पर आई झाडिय़ों को हटवाने की मांग की है