हिंसक हुआ भारत बंद 10 राज्यों से रिपोर्ट बसें-दुकानें फूंकीं, पटरियां उखाड़ीं

हिंसक हुआ भारत बंद 10 राज्यों से रिपोर्ट बसें-दुकानें फूंकीं, पटरियां उखाड़ीं

हिंसक हुआ भारत बंद 10 राज्यों से रिपोर्ट बसें-दुकानें फूंकीं, पटरियां उखाड़ीं

एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में दलित संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई राज्यों में जुलूस निकाले जा रहे हैं तो कहीं रेल रोकी जा रही है सोजत में धारा 144 लागु, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में दलित संगठनों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हुई. पढ़िए दलित संगठनों के भारत बंद की ग्राउंड रिपोर्ट

मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश में भी दलित संगठनों का भारत बंद हिंसक हो उठा. लहार, गोहद और मेहगांव के बाद भिंड में कर्फ्यू लगाया गया. – भोपाल और इंदौर में जुलूस निकाले गए झड़प के बाद सागर और ग्वालियर में धारा 144 लगाईं गई.- मुरैना स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में तोड़फोड़ ट्रेन के शीशे तोड़े, पुलिस फायरिंग हुई

 

उत्तर प्रदेश: – प्रदर्शनकारियों ने मेरठ में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और शोभापुर पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया सहारनपुर की बेहट तहसील के बबैल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व मीडिया पर पथराव किया. पुलिस की जीप तोड़ी हालात संभालने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा- हापुड़ में प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे पुलिस पर पथराव किया गया यहां भी लाठीचार्ज हुआ.

बिहार:  – अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना के रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया.- मोतिहारी में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की, वहीं कई जगह टायर जलाकर विरोध जताया गया.

राजस्थान- बाड़मेर में करणी सेना और दलित संगठन के प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव हुआ. इसके बाद कई गाड़ियों को फूंक दिया गया.- पुष्कर में प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे. करीब 25 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया हालत पर काबू पाने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.प्रदर्शन के दौरान सांचौर में व्यापारियों के साथ मारपीट. दुकानें तोड़ी गई. करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले यहां सोशल साइट पर भारत बंद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल शुरु हुआ नीम का थाना, सीकर, बीकानेर में भी दलित संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया|

पंजाब- पंजाब के अमृतसर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है.पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है. – कपूरथला में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. जबकि एक पिज्जा आउटलेट पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. – बंद का असर स्कूलों पर भी पड़ा है. पंजाब में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है

 हिंसक हुआ भारत बंद, मुरैना में 1 की मौत के बाद कर्फ्यू, मेरठ में तनाव

झारखंड – रांची में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प. कई लोगों के घायल होने की खबर रांची के विमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर हंगामा हुआ छात्रों ने पत्थरबाजी की. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया

महाराष्ट्र  मुंबई, नागपुर, अमरावती समेत औरंगाबाद में दलित संगठनों ने जुलूस निकाले मुंबई में कई जगह रेल रोके जाने की खबर है.

ओडिशाओडिशा के संबलपुर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी. जिस कारण कई ट्रेंने प्रभावित हुई हैं.

दिल्ली: SC-ST एक्ट को लेकर मंडी हाउस पर दलित संगठनों ने जाम लगाया

गुजरात: अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा समेत कई शहरों में जुलूस निकाले गए

post a comment