दादीयां मार्ग पर दुपहिया वाहनों के लिए प्रस्तावित मार्ग को रेलवे ने किया बंद, छोटा पुलिया बनाने का दिया था आश्वासन
रेलवे अधिकारियों ने छोटा पुलिया बनाने का दिया था आश्वासन
सोजत रोड | कस्बे के दादीयां मार्ग रेलवे फाटक के पास दुपहिया वाहन निकलने के लिए प्रस्तावित मार्ग को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर देने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में रेलवे अधिकारियों ने छोटा पुलिया बनाने का आश्वासन दिया था। जिसमें से दुपहिया वाहन व साइकिल सवार आसानी से निकल सके। लेकिन अब रेलवे विभाग ने इस मार्ग में पत्थर की दीवार बना कर पूर्णतया बंद कर दिया है। अब दुपहिया वाहनों व साइकिल सवार को भी दादीयां रेलवे फाटक पूर्ण रूप से हटाने के बाद सुकडी नदी के समीप बनाएं गए पुलिए से होकर गुजरना पड़ेगा।सोजत रोड सरपंच सोनी रूपा बेन ने बताया कि रेलवे के तत्कालीन अधिकारी ने लिखित में छोटा पुलिया बनाने का कहां था।लेकिन अब इस रास्ते को पूर्णतया बंद कर दिया गया है जिससे आमजन में रोष व्याप्त है ।पूर्व सरपंच कुन्दन सिंह पंवार ने बताया कि इस संबंध में रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
रेलवे द्वारा दादीया फाटक के पास पत्थर लगा कर बंद किया गया प्रस्तावित मार्ग।
दादीयां रेलवे फाटक पर प्रस्तावित अंडरब्रिज को सूकडी नदी के समीप बनाएं जाने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया था।रेलवे के अधिकारी ने दादीयां फाटक के पास दुपहिया वाहनों के लिए छोटा पुलिया बनाने का लिखित समझौता किया था।तब ग्रामीण माने।अब रेलवे ने रास्ता पूरा बंद कर दिया जो गलत है।