साइबर ठग ने खुद को फौजी बता पाली के पूर्व उप जिलाप्रमुख सीरवी के खाते से उड़ाए 15 हजार
साइबर ठग ने खुद को फौजी बता पाली के पूर्व उप जिलाप्रमुख सीरवी के खाते से उड़ाए 15 हजार
शहर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार ठगों ने पाली के पूर्व उप जिला प्रमुख भीकाराम सीरवी को शिकार बनाया है। व्यापारी बनकर उनके बैंक खाते में पेमेंट भेजने की बात को लेकर उनकी सारी जानकारी हासिल कर ली और कुछ ही देर में साइबर ठगों ने दो किस्तों में 15 हजार खाते से निकाल लिए। मोबाइल पर बैंक से मैसेज अाने पर सीरवी काे ठगी का अहसास हुअा। उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
व्यापारी बनकर की ठगी : भीकाराम सीरवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने आप को फौजी बताया और उनसे कहा कि आप इलेक्ट्रिक के व्यापारी हो और आपके यहां कौन कौन सी कंपनी की केबल मिलती है। इस पर सीरवी ने उनको दाे कंपनी की केबल होने की बात कही। ठग ने उनको 4 एमएम की 8 कोयल खरीदने की बात कह कर भाव को कुछ कम करने के लिए कहा। इस दौरान दोनों के बीच 25 सौ रुपए प्रति कोयल के हिसाब से सौदा तय हुआ। इसके बाद ठग ने कहा कि मैं ड्यूटी पर हूं और मेरी प|ी अथवा मेरा कोई आदमी आपके पास आए तो माल दे देना और मैं आपको गूगल पर या फोन पे मोबाइल नंबर दे दो उससे मैं आपके खाते में पैसे भेज रहा हूं। सीरवी ने उसकी बात पर भरोसा करते हुए फोन पे एप के मोबाइल नंबर दे िदए। इस दाैरान सीरवी के मोबाइल नेट शुरू करने पर कुछ ही देर में दो किस्तों में 10 व 5 हजार रुपए खाते में से डेबिट हो गए।