सोजत में छात्राओं को दिया फिजिकल फिटनेस का प्रशिक्षण सोजत में छात्राओं को दिया फिजिकल फिटनेस का प्रशिक्षण
सोजत | कस्बेके राप्रावि नं. 4 स्कूल में छात्राओं को शारीरिक रूप से चुस्त दुरूस्त रहने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें फिटनेस रहने के तरीको बताए। दक्ष प्रशिक्षक सरोज चौधरी सीमा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर के साथ हमेशा तंदुरूस्त और फिट रहने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यायाम भी बताये।