रायपुर मारवाड़ में व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायपुर मारवाड़ में व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जिलेभर में जीएसटी के विरोध में बंद रहे कपड़ा प्रतिष्ठान, सरकार के खिलाफ रोष

केंद्रसरकार द्वारा आगामी एक जुलाई से लगाए जा रहे वस्तु सेवा कर के विरोध में गुरुवार को कपड़ा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। बाद में सभी व्यापारी एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम मुकेश चौधरी को केंद्रीय वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कपड़ा व्यापार संघ के संपतराज भैरूलाल पाटनी की अगुवाई में व्यापारियों ने कपड़े पर जीएसटी को लागू करना अनुचित बताया। प्रदेशव्यापी विरोध के कारण व्यापारियों ने गुरुवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और उपखंड अधिकारी को वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कपड़ा व्यापार से जीएसटी हटाने की मांग की।
सोजतरोड | कपड़ाव्यवसाय पर प्रस्तावित जीएसटी को लेकर इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों में केंद्र सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। शुक्रवार को स्थानीय कपड़ा व्यवसायियो ने पूरे

दिनअपने प्रतिष्ठान बंद रख प्रस्तावित जीएसटी को निरस्त करने की मांग रखी। कपड़ा व्यवसायी कस्बे के मुख्य बाजार में एकत्रित हुए। उन्होंने बाजार में रैली निकाल जीएसटी का विरोध किया। व्यवसायी यहां से सोजत उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे,जहां जीएसटी को निरस्त करने की मांग का प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

बाली| बालीकपड़ा व्यापार मंडल ने गुरुवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर जीएसटी के विरोध में एसडीएम गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जीएसटी को हटाने की मांग की है। गुरुवार को कपड़ा व्यापार मंडल ने पहले अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर केंद्र सरकार द्वारा कपड़े के माल पर जीएसटी कर लगाया जा रहा है। जिसको हटाने की मांग की गई।
रायपुर मारवाड़. जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्या

post a comment