आ गया 100 रुपये का नया नोट, ऐसे पहचानें असली है या नकली
बैंकों ने अब 100 रुपये का नया नोट ग्राहकों को जारी करना शुरू कर दिया है. 100 रुपये का यह नया नोट बैगनी रंग का है. लेकिन जब कोई भी नया नोट सर्कुलेशन में आता है, तो इनके नकली नोट भी बाजार में आने की आशंका बढ़ जाती है. 100 रुपये को लेकर यह बात तब और पुख्ता हो जाती है. जब भारतीय रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट में बताया जाता है कि 2017-18 में 100 रुपये के सबसे ज्यादा नकली नोट मिले. ऐसे में जरूरी है कि आप 100 रुपये के नये नोट को पहचान लें. ताकि आगे जब भी आपके हाथ में 100 रुपये का नया नोट आए, तो आप उसकी पहचान कर सकें. दरअसल हर नोट पर कुछ सेफ्टी फीचर लगे होते हैं. 100 के नये नोट में भी हैं. इनका ध्यान रखकर आप किसी भी तरह के धोखे से बच सकते हैं.
ये हैं फीचर:
आरबीआई ने बताया है कि 100 रुपये के नये नोट के सामने वाले हिस्से में आपको देवनागरी में 100 लिखा हुआ दिखेगा. नोट के केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर है. छोटे अक्षरों में 'RBI', 'भारत', 'India' और '100' लिखा हुआ है.
मूल्य वर्ग अंक 100 के साथ आर-पार मिलान है. इसके अलावा मूल्य वर्ग अंक 100 के साथ लेटेंट चित्र भी इसमें मौजूद है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नोट में किए गए हैं. इस पर सिक्योरिटी थ्रेड भी लगाया गया है [...]
read more