Categories Archives: Sojat City News

बाईपास पर बने अंडरब्रिज से गुजर रही यात्री बस पर गिरा लोहे का अवरोधक, बड़ा हादसा टला

sojat city news

बाईपास पर बने अंडरब्रिज से गुजर रही यात्री बस पर गिरा लोहे का अवरोधक, बड़ा हादसा टला


मारवाड़ जंक्शन  | कस्बे के सोजत बाईपास पर बनाए हुए अंडरब्रिज में से एक निश्चित ऊंचाई तक के ही वाहन गुजरे इसी को लेकर अवरोधक लगाए गए। लोहे का अवरोधक काफी दिनों से झुका हुआ होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि गुरुवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस अंडरब्रिज से गुजर रही थी, तभी लोहे का भारी झुका हुआ अवरोधक बस के ऊपरी हिस्से से टकराने से बस के ऊपर ही गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद काफी समय तक बस मौके पर फंसी रहने से अंडरब्रिज से आवागमन भी बंद रहा। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा बाईपास से जाने के लिए रेलवे लाइन पर अंडरब्रिज ही बनाए गए हैं, लेकिन उक्त अंडरब्रिज से एक निश्चित ऊंचाई तक के वाहन ही निकाले जाते हैं। वहीं मुख्य बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है। ऐसी स्थिति में ऊंचाई वाले वाहन निकलना मुश्किल है, जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई विकल्प नहीं खोजा है। वहीं दोनों साइड के अंडर ब्रिज पर वाहन गुजरने के लिए होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए भी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसी के चलते गुरुवार को यह घटना हुई।

अंडरब्रिज से बार-बार हो रही परेशानी :


अंडर ब्रिज के कारण बार-बार हो रही परेशानियों को लेकर लंबे समय से ओवर ब्रिज की मांग भी की जाती रही है, लेकिन प्रस्तावित स्टेट हाईवे का रूट मारवाड़ जंक्शन कस्बे की बजाय सूर्य नगर गांव से निकालने की घोषणा के बाद कस्बे को ओवरब्रिज मिलने की आशा धूमिल हो चुकी है। इसके चलते लोगों में इस प्रकार की घटना से नाराजगी बढ़ रही है। गौरतलब है कि कस्बे के बीचोंबीच दो रेलवे फाटक होने के कारण मुख्य बाजार का ट्रैफिक जाम रहता है। इसके चलते बाईपास से वाहन ले जाने होते हैं। वहीं दोनों तरफ बाईपास पर अंडरब्रिज बनाए गए हैं, जिसमें बारिश के समय पानी का भराव हो जाता है तथा एक निश्चित ऊंचाई तक के वाहन ही गुजर सकते हैं, जिस कारण वाहन चालकों सहित आमजन को बारिश के मौसम व अन्य कई मौकों पर परेशानी का सामना करना पड़ता है।  [...]

read more

मकान की छत पर संतुलन बिगड़ने से कारीगर नीचे गिरा, मौत

sojat biravas news

मकान की छत पर संतुलन बिगड़ने से कारीगर नीचे गिरा, मौत सोजत | समीपवर्ती बीरावास ग्राम में मंगलवार सायं एक मकान की छत पर कलर करने के दौरान संतुलन बिगड़ जाने से कारीगर नीचे गिर [...]read moreमकान की छत पर संतुलन बिगड़ने से कारीगर नीचे गिरा, मौत

सोजत में छात्रसंघ चुनावों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष

सोजत में छात्रसंघ चुनावों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष सोजत| सोजत कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सभी पदों पर एनएसयूआई आेर एबीवीपी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी बराबर ताल ठोक रहे हैं। [...]read moreसोजत में छात्रसंघ चुनावों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष

18 टन गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, हाईवे पर 30 किमी तक यातायात रूका

sojat news

गैस रिसाव होने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई


बर-ब्यावर फोरलेन के बर बाइपास पर आबादी क्षेत्र से मात्र 500 मीटर दूरी पर शनिवार दोपहर 12.20 बजे 18 टन घरेलू गैस से भरा टैंकर पलट गया। गैस रिसाव होने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आनन-फानन में यातायात रुकवा दिया। साथ ही मोबाइल, बेसिक फोन, बिजली आपूर्ति बंद कराने के साथ पूरे मार्ग के होटल-ढाबे भी बंद करवा दिए।

सबसे पहले ब्यावर से आईओसी की रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची। बाद में नसीराबाद, अजमेर तथा जोधपुर से पहुंचे अधिकारियों ने शाम 7 बजे यानी करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू कर टैंकर में 8 छोटे-मोटे स्थानों से हो रहे रिसाव को बंद किया। इसके बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। टैंकर पलटने से करीब 5 किमी क्षेत्र में गैस की बदबू फैल गई। इसके चलते 8 घंटे तक तक यातायात रुका रहा। करीब 30 किमी तक जाम से दोनों तरफ हजारों वाहन फंस गए। बाद में बिरांटिया व झाला की चौकी से यातायात को डायवर्ट किया गया। अधिकारियों की माने तो समय रहते रेस्क्यू टीम के पहुंचने व गैस रिसाव रोकने से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। रेस्क्यू में बारिश की भी मेहरबानी रही कि पानी गिरने से गैस भी निष्क्रिय होती रही। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12.20 बजे एलपीजी गैस से भरा टैंकर अजमेर से नसीराबाद होता हुआ जोधपुर की तरफ जा रहा था। बर बाइपास पर चालक त्रिलोकसिंह की लापरवाही से टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे गैस रिसाव शुरू हो गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। आसपास के ढाबों-होटलों के लोग मौके से भाग गए और उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। इस पर बर चौकी प्रभारी अरविंद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाइवे पर दोनों ओर वाहनों को रुकवा दिया। रिसाव से बर गांव समेत 5 किमी दायरे में बदबू फैल गई। इसके बाद ब्यावर, जोधपुर, नसीराबाद तथा अजमेर से आईओसी के अधिकारियों को बुलाकर रेस्क्यू शुरू कराया गया। इस बीच आसपास के इलाकों की लाइटें बद करवाने के साथ ही इंटरनेट, [...]

read more

32.50 करोड़ रुपए की लागत से फुलाद मार्ग स्थित रेलवे ट्रैक पर बनेगा 1 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज, जाम से मिलेगी निजात

चौबीस घंटे में कई बार फाटक बंद रहने से ग्रामीणों को होती थी परेशानी, ओवरब्रिज बनने से मिलेगी राहत 


कस्बे के फुलाद मार्ग रेलवे फाटक पर बहुप्रतिक्षित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य गुरुवार रात्रि निर्माणकर्ता कंपनी व रेलवे विभाग द्वारा पूजा-अर्चना कर शुरू किया गया। ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रवासी गत एक वर्ष से भी अधिक समय से इंतजार कर रहे थे। ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों ने खुशी जाहिर की। डबल लाइन होने के बाद से रेलगाडिय़ों का आवागमन अधिक हो रहा है। बार-बार रेलवे फाटक बंद रहने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।


कई बार रेलवे फाटक में तकनीकी खराबी से लंबा जाम लगने से वाहन चालकों को होती है परेशानी

32.50 करोड़ की लागत से बनेगा 1 किलोमीटर लम्बा ओवरब्रिज 
[...]

read more