सोजत | सीएम की आज जैतारण, सोजत व पाली में सभा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
सीएम की आज जैतारण, सोजत व पाली में सभा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत बुधवार को पाली जिले से करेगी। बुधवार को वे जैतारण, सोजत व पाली में सभा करेगी और उसके बाद सड़क मार्ग पर विभिन्न जगहों पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भी रुकेगी। शाम को पाली में सभा करने के बाद वे गुंदोज, कीरवा, ढोला, सांडेराव, फालना होते हुए बाली पहुंचेंगी, जहां कुछ देर रुकने के बाद सीधे ही रणकपुर जाएगी। जहां रात्रि विश्राम कर गुरुवार को हेलीकॉप्टर से सुमेरपुर जाएगी। जोधपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पथराव की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की एडवाइज पर पाली जिले में भी सीएम की सभा से लेकर सड़क मार्ग पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। सभा स्थल परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ सादा कपड़ों में जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस के साथ सीआईडी जोन व जिला विशष शाखा की ओर से मुख्यमंत्री की सभा को लेकर इनपुट जुटाए गए है, जबकि पल-पल का अपडेट मुख्यमंत्री कार्यालय को दिया जा रहा है।
सभा में व्यवधान डालने की आशंका में पाबंद कराया : जैतारण में सीएम की सभा में काले झंडे दिखाने तथा व्यवधान डालने की आशंका में कालू पुलिस ने किसान यूनियन के ओम प्रकाश बेनीवाल को मंगलवार शाम को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसे शांति-व्यवस्था भंग नहीं करने के लिए पाबंद करा छोड़ दिया। बेनीवाल ने सीएम की सभा में हंगामा करने की घोषणा की थी।
पीपाड़ व ओसिया में पथराव तथा प्रदर्शन का असर, जिले में पहली बार सभा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
आज ऐसे रहेगा सीएम का कार्यक्रम
सुबह 9.30 बजे विशेष विमान में दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना
सुबह 10.30 बजे जोधपुर पहुंच कर 10.35 पर हेलीकॉप्टर में जैतारण के लिए रवाना
सुबह 11 बजे जैतारण में गरनिया मार्ग पर हेलीपेड पर उतर कर कार द्वारा रुपमुनि स्मारक की ओर रवाना।
सुबह 11.20 बजे जैतारण में आमसभा में भाग लेगी।
दोपहर 12.50 पर जैतारण से हेलीकॉप्टर में सोजत के लिए रवाना
दोपहर 1.05 बजे सोजत में आमसभा में भाग लेगी।
दोपहर 2.30 बजे रथयात्रा में सोजत से रवाना
दोपहर 3 बजे बागावास में रथयात्रा का स्वागत कार्यक्रम
दोपहर 3.30 बजे जाडन में रथयात्रा का स्वागत
अपरान्ह 4 बजे पाली में आमसभा कार्यक्रम
शाम 5.10 बजे पाली से रवाना
शाम 5.30 बजे गुंदोज में स्वागत
शाम 5.45 कीरवा में स्वागत
शाम 6 बजे ढोला में स्वागत
शाम 6.20 बजे सांडेराव में स्वागत
शाम 7 बजे फालना में स्वागत
शाम 7.30 बजे बाली में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत
रात 8 बजे रणकपुर के लिए रवाना, रात्रि विश्राम [...]read more