शिविर में राजस्व वाद मुक्त हुई करमावास पट्टा ग्राम पंचायत
चंडावल | समीपवर्तीग्राम करमावास पट्टा के अटल सेवा केन्द्र में सोमवार को राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण अभियान का संयुक्त रूप से शिविर में एसडीएम मुकेश कुमार चौधरी सरपंच सरोज चौहान की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस मौके सोजत एसडीएम मुकेश चौधरी ने करमावास पट्टा के सभी राजस्व मामलों का शिविर में निस्तारण कर ग्राम पंचायत को राजस्व वाद मुक्त घोषित किया गया है। शिविर में कैम्प पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा आबादी क्षेत्र में पट्टा चिंहित कर 143 परिवारों के पट्टे की मिसलें तैयार कर शिविर 31 परिवारों को पट्टे हाथों हाथ वितरण किए गए।