शिविर में 96 पट्टों का किया वितरण
गांवमें स्थित अटल सेवा केंद्र प्रांगण में सोमवार को एक दिवसीय पट्टा आवंटन अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 24 पट्टे वितरित किए गए। इस अवसर पर पंचायत प्रसार अधिकारी हीरालाल मीणा, गुलाबराम मेघवाल, नारायणसिंह राव, छतरसिंह राणावत, सीडीपीओ संतोष सोनल, पटवारी सुरेशकुमार बैरवा, सरपंच राधा मेघवाल आदि मौजूद थे।
शिविरमें 30 पट्टे वितरित : कंटालिया. गांवके अटल सेवा केंद्र में सरपंच संतोष अरोड़ा प्रधान सुमेरसिंह कुंपावत की अध्यक्षता में पट्टा वितरण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 30 पट्टे वितरण किए गए। इस अवसर पर ग्रुप सचिव प्रकाशचंद मीणा, रोजगार सहायक मोहनलाल मेघवाल, वार्डपंच प्रकाश बारूपाल, प्रेमचंद मौर्य, पेमाराम गर्ग आदि मौजूद थे।
बिलावासमें 42 जनों को दिए पट्टे : सोजत . समीपवर्तीबिलावास ग्राम के अटल सेवा केंद्र में पट्टा वितरण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें 42 जनों को पत्रावलियों की जांच के बाद उन्हें हाथोंंहाथ पट्टे दिए गए। ग्रुपसचिव असलम खिलजी ने बताया कि विकास अधिकारी तनूराम राठौड़, सरपंच बस्तीमल परिहार, भानूप्रकाश जोशी की अगुवाई में 42 जनों को पट्टों दिए गए।
कीरवा. शिविर में पट्टा वितरित करते अधिकारी।