बस का टायर बदलते वक्त जैक हटा, दबने से युवक की मौत

बस का टायर बदलते वक्त जैक हटा, दबने से युवक की मौत

बस का टायर बदलते वक्त जैक हटा, दबने से युवक की मौत

पाली | मारवाड़जंक्शन थाना क्षेत्र के धुंधला गांव के निकट बस का टायर बदलते वक्त सोमवार दिन में एक युवक बस के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार सोजत सिटी निवासी बाबूलाल माली सुबह बस का टायर बदल रहा था, तभी जैक अचानक से खिसक गया और बस के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।

post a comment