सोजत | ट्रक के पीछे घुसा बाइक सवार, मामला दर्ज
सोजत | शहर से गुजर रहे एनएच 162 पर सुकड़ी नदी पुलिया के पास एक बाइक सवार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया.
सोजत| शहर से गुजर रहे एनएच 162 पर सुकड़ी नदी पुलिया के पास एक बाइक सवार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। सड़क हादसे में वह घायल हो गया। ड्यूटी ऑफिसर बींजाराम चौधरी ने बताया कि देवरिया निवासी शेरू खां सोमवार को बाइक से हाईवे से गुजर रहा था,
जो आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। घायल को एंबुलेंस 108 की सहायता से राजकीय चिकित्सालय सोजत लाया गया।, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पर रेफर कर दिया।