जिले में कई स्थानों पर समारोहपूर्वक दी छात्राओं को साइकिलें
कस्बेके राउमाआबा विद्यालय में रायपुर प्रधान शोभा चौहान और बर सरपंच गजेंद्र कंवर इंदा के हाथों 29 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। साइकिलें पाकर छात्राओं को चेहरे खिल उठे। वक्ताओं ने छात्राओं से लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके संस्था प्रधान आशा गौड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानसिंह इंदा, वार्डपंच भरत गुर्जर, जिला परिषद सदस्य चैनाराम मेगड़दा, गणपतलाल जलवानिया, बगदीराम माली आदि मौजूद थे।
सोजतरोड. श्रीमतीसुआदेवी गंगाविशन लड्ढा राबाउमा विद्यालय में 45 छात्राओं को निशुल्क साइकिलें दी गई। प्रधानाचार्या अर्चना चौहान ने बताया कि इस मौके रामकिशोर राठौड़, अशोक लाल त्रिवेदी, सरोज चौधरी, ममता पनूसा, आशा लौहार, अनिता दवे, कलावती शर्मा, मंजू जाटोलिया आदि मौजूद थे।
जैतारण| राउमाविद्यालय बेड़कला में सोमवार को सरपंच तुलसाराम सीरवी के मुख्य आतिथ्य में 19 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस मौके प्रधानाचार्य रामपालसिंह पचार, नेनाराम हर्षालिया, ओमप्रकाश , प्रदीप व्यास, ममता चौधरी, दिलीप कुमार, बहादुर राम आदि मौजूद रहे।
चंडावल.राआबामाविद्यालय में राजेन्द्र किसान के मुख्य आतिथ्य में छात्राओं को साइकिलें दी गई। इस मौके प्रधानाध्यापिका शशिकला चौरडिय़ा, शफी मोहम्मद, कालूराम कण्डारा, सोहन परमार, घीसाराम सीरवी, प्रधानाचार्य मोहनलाल सुथार, लाबूराम सीरवी, महेंद्रसिंह चारण, मंजू व्यास आदि मौजूद थे।
खिंवाड़ा.निकटवर्तीपिलोवनी के सीनियर विद्यालय मे बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम रानी उपप्रधान किशोरसिह पिलोवनी के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जब्बरसिंह राजपुरोहित, व्याख्याता नेनाराम चौधरी,ओमप्रकाश, प्रकाशचंद्र गर्ग, पूर्व उपसरपंच मदनसिंह राजपुरोहित, सवाईसिंह सहित बडी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे। प्रधानाचार्य जब्बरसिंह ने बताया कि विद्यालय की पात्र बालिकाओं को रानी उपप्रधान किशोरसिह पिलोवनी के द्वारा साइकिल का वितरण किया गया।
निमाज.कस्बामें स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को साइकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच गोरधनलाल बावरी ने कहा कि आज के युग में बालिका शिक्षा को बढावा देना जरूरी है। इस समारोह में विद्यालय की 100 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस मौके पर उपसरपंच चन्द्राराम बावलेचा प्रधानाचार्या सरिता मौर्या, समाजसेवी नेमीचंद जैन, पंचायत समिति सदस्य रामचन्द्र कोचर, घनश्याम गौड़, हनुमानलाल, आशा खत्री, मदनलाल देवड़ा, मदनलाल मेघवंशी सहित छात्राएं उपस्थित रही।
चाणौद.कस्बेके राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 10 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर पर सरपंच शंकरलाल सुथार, प्रधानाचार्य रामरतन सैन, धर्मेंद्रसिंह गोदारा, पुष्पराज, सत्येंद्र नैनीवाल, रामसिंह भाटी, फिरोज खां गौरी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
बगड़ीनगर. कस्बेके श्रमण वर्धमान राउमा विद्यालय में 32 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। संस्था प्रधान बद्रीनारायण शर्मा ने बताया कि इस मौके स्टाफ समिति सदस्य मौजूद रहे। इसी प्रकार राउमावि रायरा कलां में 19 छात्राओं को साइकिलें दी गई। इस मौके उत्तम चन्द प्रजापति, रमेश भोलेचा आदि मौजूद थे।
कीरवा.गांवके आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9वीं कक्षा की 17 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर पर कीरवा सरपंच राधा मेघवाल प्रधानाचार्य मानाराम परिहार ने संबोधित किया और बालिका शिक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर मांगीलाल शर्मा, मगराज चौधरी, रमेश देवपाल, महेशचंदसिंह मेड़तिया आदि मौजूद थे।
फालना. राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाला मे राज्य सरकार की आरे से कक्षा 9 की बालिकाओं को मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी,भामाशाह बाबूभाई चौधरी,प्रधानाचार्य उगम सिंह पंवार,डॉ. निर्मल परिहार के द्वारा बालिकाओं को 40 साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर पर अतिथियों ने बालिकाओं को अधिक से अधिक मेहनत कर अच्छे अंक लाने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर मिथिलेश कुमार,ओम प्रकाश आचार्य, दिनेश माहेश्वरी, चम्पालाल,भंवर सिंह ,देवेन्द्र सिंह, उषा,गोविंद सिंह सहित आदि मौजूद थे।
सेवाड़ी.स्थानीयराबामा विद्यालय में 89 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की। संस्था प्रधान राजेश पुरी ने बताया कि इस मौके सरपंच मोहनलाल चौधरी, एसडीएम अध्यक्ष सवाराम देवासी, मूलाराम भाटी, गाजी, सुनिता मीणा, सीमा वर्मा आदि मौजूद थे।
सादडी।जाटोंकी डोरण रामा विद्यालय में प्रधानाध्यापक दीपक व्यास, मोहनलाल जाट, किशनलाल देवडा, कानाराम, जुगराज, फुली कुमारी, रजनी गोस्वामी, संतोष सवनशा, पार्षद मानाराम जाट, बाबुलाल वसवोणा की मौजूदगी में छात्राओं को साइकिलें दी गई।
चौपड़ा.स्थानीयराउमा विद्यालय में मंगलवार को 17 छात्राओं को साइकिलें दी गई। प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने बताया कि इस मौके सरपंच मोटाराम जाट, सज्जन सिंह, विजयकुमार, बाबुलाल विश्नोई, शिवलाल, श्रवण चौधरी, राजेश्वर पुनड, मनोहर लाल, अजय माथुर आदि मौजूद रहे।
बलवना| निकटवर्तीबिसलपुर गांव में राआउमा विद्यालय में 35 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस मौके प्रधानाचार्य गोरधनसिंह देवड़ा, पुखराज मीणा, रुस्तम खां, राहुल टांक, संदीप शर्मा आदि मौजूद थे।
सेवाड़ी | राजकीयबालिका माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को साइकिलें वितिरत की गई।