सोजत में उतरे तीन वायुयान राजकीय हवाई पट्टी पर वायुयान द्वरा होगा भोगोलिक एरियल सर्वे …
सोजत | राजकीय हवाई पट्टी पर वायुयान द्वरा होगा भोगोलिक एरियल सर्वे …
आज सुबह सोजत हवाई पट्टी पर उतरे तीन वायुयान जानकारी के अनुसार सोजत हवाई पट्टी पर मेसर्स पिनाकल एयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली से आज 14 जून 2017 को तीन वायुयान उतारे गये तथा यह वायुयान उड़ान भरने एवं भोगोलिक एरियल सर्वे के लिए आए |
यह वायुयान नई दिल्ली पिनाकल एयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वरा भोगोलिक एरियल सर्वे के लिए आए एवं यह 08 जुलाई 2017 तक यहा रुकेंगे और सोजत जमीन का परिक्षण उड़ान भर कर किया जाएगा |
पाली से जालोर-सिरोही, बाड़मेर गुजरात तक की करीब 59 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली अरावली पहाडिय़ों और यहां जमीन के नीचे दबी खनिज संपदा को तलाशने के लिए हवाई सर्वे होगा। यह सर्वे पूरे देश में खनिज मंत्रालय और भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की आेर से करवाया जा रहा है। सर्वे का काम न्यूजीलैंड की निजी कंपनी कर रही है
Good work
i am so happly