बीएड प्रवेश के अभ्यर्थी हो सकेंगे काउंसलिंग में शामिल

बीएड प्रवेश के अभ्यर्थी हो सकेंगे काउंसलिंग में शामिल

सोजत | बीएससीबीएड बीए बीएड में प्रवेश के लिए राज्य के 185 कॉलेजों में 18000 सीटें हैं, लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन महज 4500 ने ही कराया है। इस वर्ष इतनी अधिक संख्या में महाविद्यालय उपलब्ध होने से ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले लगभग सभी अभ्यर्थियों को महाविद्यालय मिलने की संभावना रहेगी। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की अब कोई बाध्यता नहीं है।

वे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे, जिन्होंने उक्त प्रवेश परीक्षा दी हो।

पीटीईटी समन्वयक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि बीए बीएड बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे। बीए बीएड बीएससी बीएड के इस वर्ष 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के लिए प्रदेश में लगभग 185 महाविद्यालयों को प्रवेश दिये जाने के लिए सूची प्राप्त हुई जिसमें लगभग 18000 सीटें होंगी। दोनों ही पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की कोई बाध्यता नहीं है। वे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने उक्त प्रवेश परीक्षा दी हो। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लेने कि स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा जमा रजिस्ट्रेशन शुल्क नियमानुसार उसे वापस लौटाया जाएगा। महाविद्यालयों की सूची 18 जून को पीटीईटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

post a comment