कंठी तोड़ने का प्रयास, मामला दर्ज
सोजत | सोजतसिटी थाना क्षेत्र के चामड़ियाक गांव में महिला के साथ मारपीट करने और कंठी तोड़ने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार चामडियाक निवासी प्रकाश कंवर प|ी आनंद सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दो दिन पूर्व वह अपने घर की तरफ रही थी तभी चामडियाक निवासी छोटू सिंह पुत्र मूल सिंह राजपूत और उसके अन्य चार साथियों ने उसका रास्ता रोक मारपीट की और लज्जा भंग करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने गले में पहनी सोने की कंठी भी तोड़ दी जिससे उसको नुकसान भी हुआ। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।