सेना सुरक्षा बलों के समर्थन में उतरा विहिप बजरंग दल, पत्थरबाजों का किया विरोध
बालीमें विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम गौरव अग्रवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व विहिप बजरंग के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर गौ माता मन्दिर के बाहर एकत्रित होकर बैठक का आयोजन कर चर्चा की। ज्ञापन में बताया गया कि जम्मू कश्मीर प्रांत की कश्मीर घाटी में सेना सुरक्षा बल पर पत्थरबाजी की घटनाएं निंदनीय है। इनके विरुद्ध बरती गई नरमी इनके दुस्साहस और संख्या दोनों को बढ़ाती है। पत्थरबाजों के विरुद्ध आतंकवादियों की तरह कार्यवाही करने की खुली छूट सेना को मिलनी चाहिए। जो मानवाधिकार संगठन इन पत्थरबाजों के समर्थन में खड़े हो उन पर भी आतंक विरोधी कानून के अंतर्गत कठोर कार्यवाही हो ताकि घाटी में और राष्ट्रद्रोह जन्म ले। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा, हरीश परमार नगर संयोजक बजरंग दल बाली, नरेश बोहरा प्रांत गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल जोधपुर, लखमाराम परमार पंचायत समिति सदस्य, रवि कुमावत, प्रवीण चौधरी, नन्दू मेवाड़ा, सुजाराज चौधरी, गणपत नायक, हितेश माली, संजय प्रजापत आदि मौजूद थे।
सोजत.जम्मू-कश्मीरप्रांत के कश्मीर घाटी में सेना सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजों के खुल रहे हौसलों के कारण बढ़ रही पत्थरबाजी को कड़ी कार्यवाही से रोकने की मांग को लेकर कश्मीर में शांति बहाल करने को लेकर मंगलवार को बजरंग दल द्वारा राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार चुन्नीलाल मीणा को ज्ञापन सौपा गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष आनन्द भाटी महेन्द्र टांक की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन के दौरान महावीर वैष्णव, गजेन्द्र गहलोत, नवरतन चंदेल, प्रवीण तंवर, स्वरूपसिंह, गजेन्द्र सांखला, अमरचंद सोनी, नारायणलाल, किशनसिंह, कमलेश मेवाड़ा, बालकिशन, मंगलचन्द, सतीश चौहान, विशनसिंह सहित कई नागरिक उपस्थित थे|
फालना. जम्मूकश्मीर के कृष्णघाटी में पाकिस्तान सेना द्वारा बर्बता पूर्वक भारतीय सेना के दो सैनिकों के सिर काट कर ले जाने एवं नक्सलवादियों द्वारा आये दिन बड़े पैमाने पर हत्या करने एवं भारतीय सीमाओं पर सैनिकों की हत्या के विरोध मे मंगलवार देर शाम फालना के मुख्य चौराहे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की गई। इस मौके प्रदेश कांग्रेस सचिव सोमेन्द्र गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष मदन जोशी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक सैन, पार्षद दलवीर सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, प्रकाश पुनमिया, सुरेश राजपुरोहित बारवा, मनवर हुसैन आदि मौजूद थे।
रायपुरमारवाड़. विभिन्नहिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी रायपुर को ज्ञापन सौंप कर कश्मीर के पत्थरबाजों और आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और सेना का मनोबल बढाने की मांग की हैं। रायपुर उपखण्ड के विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी आदि विभिन्न हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को रायपुर में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि पत्थरबाज भी आतंकवादी ही हैं और इनसे निपटने के लिए सेना को छूट मिलनी चाहिए। इस अवसर पर गौरवपुरी महाराज, राजकुमार सोनी, मदनलाल कुमावत, कालुराम छीपा, मुकेशसिंह सांखला मौजूद थे।
।
बाली. उपखंड अधिकारी गौरव अग्रवाल को ज्ञापन देते विहिप एवं बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता। फोटो|भास्कर
रायपुर मारवाड़ | एसडीएमको ज्ञापन देते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी।
फालना | कस्बेमें कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।