राजकीय महाविद्यालय में 130 विद्यार्थियों ने किया आवेदन
सोजत | राजकीयमहाविद्यालय सोजत सिटी में प्रथम वर्ष के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में अब तक कुल 130 विद्यार्थियों ने अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह बना हुआ हैं। महाविद्यालय के प्रवेश नोडल अधिकारी लक्ष्मण जोशी के अनुसार महाविद्यालय में विद्यार्थियों के अधिकाधिक प्रवेश को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई हैं। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रवेश प्रकोष्ठ की व्यवस्था की गई हैं।