अन्नपूर्णा दूध योजना : पहले दिन 1774 स्कूलों में 2 लाख बच्चों को पिलाया दूध

अन्नपूर्णा दूध योजना : पहले दिन 1774 स्कूलों में 2 लाख बच्चों को पिलाया दूध

annpurna dudh yojna

अन्नपूर्णा दूध योजना : पहले दिन 1774 स्कूलों में 2 लाख बच्चों को पिलाया दूध

जिलेभर में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं को दूध पिला राज्य सरकार की अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। वहीं जिला मुख्यालय पर बांगड़ स्कूल में दूध योजना का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी व विधायक ज्ञानचंद पारख ने किया। सोजत के स्थानीय बालिका हाईस्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अन्नपूर्णा दूध योजना विधायक संजना आगरी के सान्निध्य में बालिकाओं को दूध पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, बीईईओ नाहरसिंह राठौड़

, प्रधानाचार्य भारतसिंह लखावत, अर्चना गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम गहलोत, पार्षद रमेश गहलोत, भाजपा नेता सोहन मेवाड़ा, पुखसिंह राजपुरोहित, राज गुप्ता, चेलाराम सीरवी आदि मौजूद थे। वहीं शहर के राउप्रावि नं. 2, समीपवर्ती बिलावास ग्राम के हाईस्कूल, इसके अलावा राउप्रावि हरिजन बस्ती के साथ राउमावि के उच्च प्राथमिक स्तर में भी इस योजना का शुभारंभ किया गया।

सोजत रोड| अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत सोमवार को कस्बे सहित क्षेत्रभर के विद्यालयों में छात्रों को दूध पिलाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप खाटेड़, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा के सानिध्य में विद्यार्थियों को दूध वितरित किया गया। कस्बे के मदरसा गोसुल उलूम में संस्था प्रधान गुलाब खां, अध्यापिका गुलशन बानो, मदद अली रंगरेज की उपस्थिति में बच्चों को दूध पिलाया।

post a comment