हादसे में पीईओ एसडीएम ऑफिस के वरिष्ठ लिपिक का निधन, बीमारी से एएसआई की मौत
रोहटथाना क्षेत्र में अरटिया मोड़ के पास गत 21 अप्रैल की रात सड़क हादसे में घायल रोहट के पंचायत प्रसार अधिकारी (पीईओ) अमृत लक्षकार ने शनिवार देर रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से लक्षकार का अहमदाबाद में उपचार चल रहा था। इधर, रविवार सुबह सोजत के निकट सांडिया गांव के पास किसी वाहन की टक्कर से पाली में एसडीएम कार्यालय में चुनाव शाखा प्रभारी वरिष्ठ लिपिक अणदाराम मेघवाल की मौत हो गई, जबकि उनकी प|ी गंभीर रूप से घायल है। दंपती जैतारण के निकट अपने गांव बिरोल में रिश्तेदार की शादी में भाग लेकर बाइक पर पाली लौट रहे थे। इधर, पाली के निकट पूनायता में पुलिस महकमे के एएसआई रूपसिंह राजपुरोहित की शनिवार रात अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद मौत हो गई, जिनका रविवार सुबह पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। गमगीनमाहौल में पीईओ का अंतिम संस्कार, मासूम पुत्र ने दी मुखाग्नि : पालीके सर्वोदय नगर निवासी अमृतलाल लक्षकार पुत्र जगदीशचंद्र रोहट में पंचायत प्रसार अधिकारी के पद पर नियुक्त थे, जिनके पास खुंडावास सिणगारी ग्राम पंचायत का प्रभार था। गत 21 अप्रैल की देर शाम सरकारी काम निपटा कर वे बाइक पर पाली लौट रहे थे। अरटिया मोड़ के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जोधपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया, लेकिन शनिवार रात उपचार में उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार शाम सर्वोदय नगर स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार शाम 5 बजे सर्वोदय नगर स्थित आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया है।
लंबेसमय से बीमार थे एएसआई, पुलिस सम्मान से अंतिम संस्कार
पूनायतानिवासी रूपसिंह राजपुरोहित पिछले काफी समय से बीमार थे, जो जोधपुर अहमदाबाद में उपचार करा कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटे है। शनिवार रात को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने से राजपुरोहित की मौत हो गई। रविवार सुबह पुलिस लाइन से गार्ड पूनायता गांव पहुंची, जिन्होंने अंतिम सलामी देकर एएसआई को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनके अंतिम संस्कार में कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं राजपुरोहित समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी,2016 को राजपुरोहित की प|ी का निधन हो गया था, जिसके बाद से वे बीमार रहने लगे थे। राजपुरोहित वर्तमान में जोधपुर पुलिस लाइन में कार्यरत थे, जिनकी मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हो गया।