सोजत में युवा दिवस पर एबीवीपी ने निकाली रैली
सोजत |अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोजत के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर वाहन रैली निकाली गई। रैली जैतारणिया गेट से मुख्य बाजार, धानमंडी होते महावीर सर्किल से गुजरती हुई राजकीय महाविद्यालय पर जाकर विसर्जित हुई। वहीं दूसरी आेर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.पुखराज देपाल की उपस्थिति में भी युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहले दिन गोला फेंक, तश्तरी फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।