जयपुर से ट्रेन में बैठ कर सोजत रोड पहुंचे बालक को परिजनों को सौंपा
सोजत रोड | जयपुर में परिवार से किसी बात पर नाराज होकर एक 12 वर्षीय बालक जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर ट्रेन से सोमवार दोपहर 3 बजे सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। रेलवे सुरक्षा बल के एसआई सियाराम मीणा ने बताया कि प्रियांशु शर्मा पुत्र श्रवण शर्मा निवासी जयपुर रेडियो मार्केट अजमेरी गेट के पास घर से निकल गया था। प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर अकेले बालक को घूमते देख कर कांस्टेबल मनजीतसिंह व जयप्रकाश ने उससे पूछताछ की। बालक से घर के मोबाइल नंबर लेकर उसके पिताजी से बात की। इस पर जोधपुर से बालक के मामा मुरली शर्मा व नाना मदनलाल देर शाम को सोजत रोड पहुंचे।