फिर से खारे पानी से हलक तर करेंगे सोजतवासी जलापूर्ति 40 लाख लीटर पानी की जगह 30 लाख लीटर ही पानी

फिर से खारे पानी से हलक तर करेंगे सोजतवासी जलापूर्ति 40 लाख लीटर पानी की जगह 30 लाख लीटर ही पानी

फिर से खारे पानी से हलक तर करेंगे सोजतवासी जलापूर्ति 40 लाख लीटर पानी की जगह 30 लाख लीटर ही पानी

सोजत शहर में पेयजल आपूर्ति की मात्रा कम होने के कारण जल्द ही खारा पानी वितरित करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं क्योंकि जवाई बांध में पानी का जल स्तर लगातार कम हो रहा है। इसके चलते सोजत को प्रतिदिन मिलने वाले 40 लाख लीटर पानी की जगह कई दिनों से 30 लाख लीटर पानी दिया जा रहा है। वर्तमान में 72 घंटाें में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति 96 से 120 घंटे पर जाने वाली है। ऐसे में एकबार फिर सोजतवासियों को खारा पानी पीना पड़ सकता हैं।

धंधेड़ी नदी में तीन ट्यूबवैल शुरू, जल्दी ही टीडीएस संतुलित कर दिया जाएगा पानी : जलदाय विभाग ने पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग ने परंपरागत जलस्त्रोत धंधेड़ी नदी में तीन ट्यूबवैल शुरू कर दिए हैं, जवाई बांध से मीठा पानी मिलने से पहले इन्हीं ट्यूबवैल से सोजत में पानी वितरित किया जाता था, लेकिन जिसका टीडीएस 1500 से 2000 के बीच है जो अत्यन्त ही खारा है।

इसको पीने में परेशानी होती है अाैर हड्डियों में जमाव होने से कमजोर होने लगती हैं, लेकिन जवाई बांध में घटते जल स्तर ने जलदाय विभाग को मजबूर कर दिया कि वे अब पानी के नये स्त्रोत तलाश करें। ऐसे में विभाग ने तय किया कि जवाई से मिलने वाली पेयजल आपूर्ति व धंधेड़ी ट्यूबवैल के पानी को यहां के फिल्टर प्लांट में स्थित सीडब्लूआर में भेजा जायेगा, वहां दोनों को मिक्स करके पानी के टीडीएस को संतुलित करने का प्रयास कर उसमें अलम ओर ब्लिचिंग पाउडर डालकर उसकी सफाई कर शहर के अलग-अलग जोन की टंकियों में भेजा जायेगा।

post a comment