पाली / गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, काफी देर होते रहे धमाके
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, काफी देर होते रहे धमाके
पाली. जिले में नेशनल हाइवे संख्या 162 पर केनपुरा गांव के पास रविवार को गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। जिससे काफी देर तक गैस सिलेंडरों के एक-एक कर फटने से तेज धमाकों के साथ आग के बंवडर उठते रहे। धमाकों की दहशत से स्थानीय ग्रामीण दहशत में आ गए और वे घरों से बाहर निकलकर दूर चले गए। वहीं, हाइवे पर इकट्ठा हुए लोगों ने काफी दूर से खड़े होकर सिलेंडरों में हुए धमाकों की मोबाइल से वीडियो बना लिए। जो कि कुछ देर में वायरल हो गए।