सोजत क्षेत्र में 5 दिन तक पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
सोजत | जलदाय विभाग द्वारा गजनाई बांध पर नए टरबाइन पम्प लगाने के कार्य व कुछ पाइप लाइनों के रखरखाव कार्य को लेकर गजनाई से जुड़े सोजत रोड व सोजत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आगामी पांच दिनों के लिए पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। राज्य सरकार द्वारा गजनाई बांध पर नए टरबाइन पम्प लगाने के निर्देशों के बाद सोमवार से वहां पर काम शुरू किया गया है। इससे सोजत रोड क्षेत्र के देवली, बगड़ी, पाचुंडा कलां, उदेशी कुआं, घुमटिया, चंडावल स्टेशन व मुरडावा गांव में पांच दिन तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं रहेगी। वहीं सोजत क्षेत्र के चंडावल, अटबड़ा, सांडिया, बोयल, बासना, रूंदिया, नात्थलकुंडी गांव में भी पांच दिन तक जलापूर्ति बाधित रहेगी।
जैसे ही नए टरबाइन लगाने का कार्य पूरा हो जाता है तो वर्तमान में 72 घंटे में एक बार फिर से पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी।