एक घंटे तक छकाने के बाद तस्कर डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़ भागे, पुलिस ने पीछा किया, हाथ नहीं लगे

एक घंटे तक छकाने के बाद तस्कर डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़ भागे, पुलिस ने पीछा किया, हाथ नहीं लगे

sojat police

शिवपुरा थाना पुलिस ने शनिवार तडके करीब 3 बजे 1 घंटे तक पीछा कर डोडा पोस्त से भरी स्कार्पियो को पकड़ा

सोजत/चौपड़ा | शिवपुरा थाना पुलिस ने शनिवार तडके करीब 3 बजे 1 घंटे तक पीछा कर डोडा पोस्त से भरी स्कार्पियो को पकड़ा है तस्करों ने कच्चे रास्ते पर करीब 1 घंटे तक पुलिस को छकाया और जब घेराबंदी में फंस गए तो डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़ रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए,  गाड़ी में 198 kg डोडा पोस्त बरामद हुआ है। राजस्थान में डोडा की बिक्री पर 2016 से पाबंदी है, लेकिन फिर भी तस्कर चोरी-छिपे इसकी तस्करी कर बेचते है तस्कर चार से पांच हजार रुपए प्रतिकिलो से अधिक दर पर डोडा पोस्त की सप्लाई करते है। इस लिहाज से शिवपुरा पुलिस द्वारा करीब 10 लाख रुपए आंकी जाती है।


एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि हाईवे के अलावा संपर्क मार्गों पर तस्करों व अपराधियों की गतिविधियां पर अंकुश के लिए खासकर रात के समय जिलेभर में नाकाबंदी कराई जा रही है। शनिवार तड़के शिवपुरा एसएचओ प्रेमाराम विश्नोई ने हैडकांस्टेबल मोहनलाल की टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान धांगड़ावास की आेर से गुजरात पासिंग की एक स्कोर्पियो को रूकने का इशारा किया। मगर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ नया गांव खूटलिया की ओर से भागे पुलिस दल ने पीछा किया तो कच्चे मार्ग पर झाड़ियों के बीच गाड़ी छोड़ अंधेरे का फायदा उठा कर तस्कर भाग गए गाड़ी में 10 कट्टों में भरा करीब 198 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।

सोजत. नाकाबंदी के दौरान जब्त किया गया डोडा पोस्त।


post a comment