सोजत से ज्यादा भवानीमंडी में मेहंदी के भाव
सोजत से ज्यादा भवानीमंडी में मेहंदी के भाव
भवानीमंडी. बड़े व्यापारियों की प्रतिस्पर्द्धा और उनकी भवानीमंडी में खरीदी के चलते यहां पर द्वितीय श्रेणी की मेहंदी के भाव 7 से 8 हजार के बीच चल रहे है। व्यापारी विजय पोरवाल ने सोमवार को बताया कि इस मेहंदी के इतने भाव सोजत में भी नहीं है।
इसके चलते भवानीमंडी क्षेत्र में सीजन समाप्ति के बाद भी मेहंदी के रोज के 800 से 900 बोरों की आवक बनी हुई है। देश में दो बड़ी मेहंदी मंडियां हैं। पहली सोजत और दूसरी भवानीमंडी है।