सोजतवासियों की मांग पूरी, फोरलेन पर बनेंगे दो अंडरब्रिज, मंजूरी मिली
सोजत में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 व 67 पर भी जल्द बनेगा ओवरब्रिज
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर मंडली गांव के समीप राज्य राजमार्ग 67 के मिलने से बनने वाले तिराहे पर ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता बताई। इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इसका निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ करवाने का आश्वास दिया।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चौधरी ने पाली से सोजत के बीच लगभग 16 किमी के बाईपास निर्माण का अनुरोध करते हुए बताया कि इससे पाली में यातायात तो सुगम होगा ही साथ ही शहरी क्षेत्र में जाम एवं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। इसके अलावा सोजत जाने वाले वाहनों को कम से कम 23 किमी कम यात्रा करनी होगी। इस अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सकारात्मक विचार करने की बात कही।