जिले में 10 दिन से रोज 21 घंटे सर्दी, 3 घंटे ही राहत
1 दिन में गिरा 4 डिग्री पारा पिछले दो दिनों का पारा
पहाड़ों में बर्फबारी होने व मौसम शुष्क होने के कारण जिलेवासी 10 दिन से कंपकंपाने वाली सर्दी से परेशान हैं। 24 घंटे में से केवल 3 घंटे दोपहर में धूप निकलने से सर्दी से राहत मिल रही है। इसके बाद सर्द हवा चलने से लोग ठिठुरते हुए नजर आते हैं।
कड़ाके की सर्दी में लाेगों की दिनचर्या बदल गई है। जिले में लगातार दूसरे दिन सवेरे हल्का कोहरा रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर रहेगा। वहीं दिन व रात के पारे में चार गुणा का अंतर है।