सर्दी से मिली राहत, एक ही दिन में बढ़ा 5 डिग्री पारा

सर्दी से मिली राहत, एक ही दिन में बढ़ा 5 डिग्री पारा

sojat city

सर्दी से मिली राहत, एक ही दिन में बढ़ा 5 डिग्री पारा

रविवार को आखिरकार जिलेवासियों को सर्दी से राहत मिली है। शनिवार की अपेक्षा रविवार को 5.2 डिग्री से तापमान बढ़कर 10 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान जरूर 29.6 डिग्री से गिरकर 26 पर दर्ज किया गया। ज्ञात रहे कि जिले में पिछले 9 दिनों से तापमान 6 डिग्री से नीचे चल रहा था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा तथा आसमान साफ रहेगा।



दो दिनों का पारा

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

22 दिसंबर 29.6 5.2

23 दिसंबर 26.0 10.0


post a comment