सोजत मारवाड़ | कड़ाके की सर्दी में खुले में सोने को मजबूर जरूरतमंद

सोजत मारवाड़ | कड़ाके की सर्दी में खुले में सोने को मजबूर जरूरतमंद

marwar

कड़ाके की सर्दी में खुले में सोने को मजबूर जरूरतमंद।

मारवाड़ जंक्शन. कस्बे में रैन बसेरा नहीं होने से रेलवे स्टेशन पर कड़ाके की सर्दी में खुले में सोने को मजबूर है जरूरतमंद।



बर्फबारी ने बढ़ाई गलन

पहाड़ी राज्यों में बढ़ती बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है, जिसके कारण इस वक्त पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में हैं, उधर सर्दी बढ़ने के साथ ही कई स्थानों पर हल्की धुंध भी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी सर्दी का प्रकोप यूं ही जारी रहेगा। इसलिए मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।



शीतलहर का रहेगा असर

कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जम्मू-कश्मीर में आज भी कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी होगा। विशेषज्ञों के अनुसार शनिवार को जिले में शीतलहर चलेगी।

post a comment