धनतेरस पर करें ये उपाय, होगा 13 गुना ज्यादा धन लाभ – Dhanteras 2018
धनतेरस पर करें ये उपाय, होगा 13 गुना ज्यादा धन लाभ – Dhanteras 2018
इस साल (Dhanteras 2018) धनतेरस 5 नवंबर 2018 के दिन मनाया जाएगा धनतेरस के दिन धन प्राप्ति के उपाय करने से धन के योग बनते हैं धन प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर को माना जाता है कुबेर देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं कुबेर यदि कृपा दृष्टि बनाएं तो कोई भी व्यक्ति धन की प्राप्ति कर सकता है धनतेरस (Dhanteras) के दिन चांदी व सोना के बर्तन और धातु का सामान खरीदना शुभ व फलदायी होता है मान्यता है कि इससे साल भर आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है इसलिए आप हर साल धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर कुछ न कुछ जरूर खरीदें |
धनतेरस (Dhanteras) पर जो भी उपाय आजमाए जाते हैं सामान्यत: उनसे मिलने वाला फल धनतेरस पर 13 गुना बढ़ जाता है इस दिन 13 की संख्या शुभ मानी जाती है.आप चाहें तो धनतेरस (Dhanteras) के दिन एक उपाय करके यह जान सकते हैं कि आने वाले साल में आपकी आर्थिक स्थिति कैसी होगी इसके लिए आपको सिर्फ पांच (5) रुपए खर्च करने होंगे धनतेरस (Dhanteras) के दिन पांच रुपए का साबुत धनिया खरीदें और इसे संभालकर पूजा घर में रख दें दीवाली की रात लक्ष्मी माता के सामने साबुत धनिया रखकर पूजा करें और अगले दिन प्रातः साबुत धनिया को गमले में या बाग में बिखेर दें माना जाता है कि साबुत धनिया से हरा भरा स्वस्थ पौधा निकल आता है तो आर्थिक स्थिति उत्तम होती है
धनिया का पौधा हरा भरा लेकिन पतला है तो सामान्य आय का संकेत होता है और पीला और बीमार पौधा निकलता है या पौधा नहीं निकलता है तो आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है धनतेरस (Dhanteras) पर सूर्यास्त के बाद दीप जलाकर कौड़ियां रखें धन कुबेर और देवी लक्ष्मी का पूजन करें आधी रात के बाद 13 कौड़ियां घर के किसी कोने में गाड़ दें अनायास ही अपार धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे घर में चांदी के 13 सिक्के रखें और केसर व हल्दी लगाकर पूजन करें इससे बरकत बढ़ेगी और धनतेरस (Dhanteras) पर 13 दीप घर के अंदर और 13 दीप घर के बाहर दहलीज मुंडेर पर रखें |
कुबेर यंत्र लाएं, उसे दुकान के गल्ले या तिजोरी में स्थापित करें. इसके 108 बार इस मंत्र का जाप करें अगर 108 जाप नहीं कर सके तो 13 बार इस मंत्र को पढ़ें और चमत्कार देखें. इससे धन संबंधी हर तरह की परेशानियों का अंत होगा
कुबेर धन प्राप्ति मंत्र-
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥
कुबेर अष्टलक्ष्मी मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
कुबेर मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय दापय स्वाहा॥