जीप की टक्कर से बाइक सवार घायल, एंबुलेंस नहीं आई तो टेंपो से लाए अस्पताल
जीप की टक्कर से बाइक सवार घायल, एंबुलेंस नहीं आई तो टेंपो से लाए अस्पताल
बगड़ी नगर | कस्बे के रेलवे स्टेशन के सामने सोजतरोड़ बगड़ी मार्ग पर एक जीप ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार कर गंभीर घायल कर दिया। मंगलवार की शाम को रिसाणिया निवासी किशनलाल 43 वर्ष पुत्र पुखाराम नायक सोजतरोड़ से बगड़ी की तरफ आ रहा था।
सामने से तेज गति से आ रही जीप ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार घायल हो गया। राहगीर कमल व्यास ने पहले तो एंबुलेंस 108 को फोन किया लेकिन उनके द्वारा संतोषपूर्ण जवाब नहीं देने पर घायल को टेंपो में डालकर उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे रेफर कर दिया।