मकान की छत पर संतुलन बिगड़ने से कारीगर नीचे गिरा, मौत

मकान की छत पर संतुलन बिगड़ने से कारीगर नीचे गिरा, मौत

sojat biravas news

मकान की छत पर संतुलन बिगड़ने से कारीगर नीचे गिरा, मौत

सोजत | समीपवर्ती बीरावास ग्राम में मंगलवार सायं एक मकान की छत पर कलर करने के दौरान संतुलन बिगड़ जाने से कारीगर नीचे गिर गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार समीपवर्ती ग्राम बिलावास में मकान की छत पर कलर करने के दौरान बिलावास निवासी माणक पुत्र मगाराम सरगरा का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे सोजत अस्पताल लाए, जिसकी बीच रास्ते में मौत हो गई।

post a comment