सोजत में छात्रसंघ चुनावों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष
सोजत में छात्रसंघ चुनावों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष
सोजत| सोजत कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सभी पदों पर एनएसयूआई आेर एबीवीपी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी बराबर ताल ठोक रहे हैं। एबीवीपी की आेर से अध्यक्ष पद के लिए खुशी राजपुरोहित, उपाध्यक्ष के लिए उगमराज सांखला, महासचिव के लिए ईश्वर प्रजापत, संयुक्त सचिव
के लिए मदन गोपाल प्रत्याशी बनाए गए हैं। वहीं एनएसयूआई की आेर से अध्यक्ष पद के लिए विपिन टांक, उपाध्यक्ष के लिए कीर्ति शर्मा, महासचिव के लिए राकेश व संयुक्त सचिव के लिए उर्मिला उम्मीदवार बनाई गई है।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष के लिए भरत कुमार, उपाध्यक्ष के लिए नीरमा, महासचिव के लिए विजेंद्र पंवार तथा संयुक्त सचिव के लिए राकेश चुनावी मैदान में हैं।