पाली में ही किसी युवक ने बच्ची को बेचने के लिए मुफ्त में थमाए थे पाकिस्तान लिखे गुब्बारे
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आई लव पाकिस्तान लिखे के गुब्बारे थमा कर गए युवक की तलाश की जा रही है।
शहर के नागा बाबा बगीची के सामने फुटपाथ पर पाकिस्तान के नारे लिखे गुब्बारे बेचते कुछ लोगों को पकड़ने के बाद पुलिस की जांच और पकड़े गए लोगों से की गई पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने आई लव पाकिस्तान जैसे जो गुब्बारे पकड़े थे, जिनमें से बाकी गुब्बारे तो उन लोगों ने कहीं फेंक दिए। मगर पुलिस के हाथ लगे एक गुब्बारे के बारे में उनका कहना है कि 13 साल की एक बच्ची को बुधवार शाम ही कोई युवक वह गुब्बारा थमा कर गया था। उस बच्ची का कहना है कि आरोपी युवक ने मुफ्त में उसे गुब्बारा थमाते हुए उससे कहा था कि वह उसे बेच कर पैसा कमाए। औद्योगिक थाना प्रभारी बुधाराम चौधरी का कहना है कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि बाकी लोगों के पास मिले गुब्बारे की भी जांच की गई। वे सारे गुब्बारे सामान्य है, जिन पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हालांकि बच्ची के पास मिले एक गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान अंकित है, जिसके बारे में बच्ची ने बताया कि शाम को ही कोई युवक उसे ऐसे गुब्बारे थमा कर गया था। बाकी के गुब्बारे बच्ची के पास तो नहीं मिले, लेकिन माना यह जा रहा है कि लोगों की भीड़ व पुलिस के पहुंचने पर बच्ची ने कहीं फेंक दिए होंगे। नागा बाबा बगीची मंदिर व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर
आई लव पाकिस्तान लिखे के गुब्बारे थमा कर गए युवक की तलाश की जा रही है।
जोधपुर पहुंची टीम, वहां सामान्य गुब्बारे मिले
बुधवार रात को पाली में नागाबाबा बगीची में गणेश मंदिर के बाहर खानाबदोश परिवार के इन लोगों के पास काफी मात्रा में गुब्बारे मिले हैं, जिनमें से एक गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ है। गुब्बारे बेचने वाले लोग जयपुर के रहने वाले हैं, जिनका कहना था उन्होंने यह गुब्बारे जोधपुर के घंटाघर इलाके में दुकान से खरीदे। गुरुवार को पुलिस ने घंटाघर के निकट सोजती गेट इलाके में रामदेव किराणा एवं जनरल स्टोर की उस दुकान पर जाकर छानबीन की। वहां पता लगा कि पाली के खानाबदोश परिवारों के साथ और भी लोगों ने वहां से होलसेल रेट में काफी गुब्बारे खरीदे थे, लेकिन वहां सभी गुब्बारे सामान्य है। पुलिस ने काफी गुब्बारों की जांच की, लेकिन उनमें कोई आपत्तिजनक नहीं पाया गया। इस पर पुलिस ने पाली में पकड़े गए लोगों से पूछताछ की तो 13 साल की बच्ची ने पाली में किसी युवक द्वारा पाकिस्तान लिखा गुब्बारा बेचने के लिए उसे थमाने की बात बताई।