सोजत | सीएम की आज जैतारण, सोजत व पाली में सभा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

सोजत | सीएम की आज जैतारण, सोजत व पाली में सभा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

सीएम की आज जैतारण, सोजत व पाली में सभा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत बुधवार को पाली जिले से करेगी। बुधवार को वे जैतारण, सोजत व पाली में सभा करेगी और उसके बाद सड़क मार्ग पर विभिन्न जगहों पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भी रुकेगी। शाम को पाली में सभा करने के बाद वे गुंदोज, कीरवा, ढोला, सांडेराव, फालना होते हुए बाली पहुंचेंगी, जहां कुछ देर रुकने के बाद सीधे ही रणकपुर जाएगी। जहां रात्रि विश्राम कर गुरुवार को हेलीकॉप्टर से सुमेरपुर जाएगी। जोधपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पथराव की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की एडवाइज पर पाली जिले में भी सीएम की सभा से लेकर सड़क मार्ग पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। सभा स्थल परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ सादा कपड़ों में जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस के साथ सीआईडी जोन व जिला विशष शाखा की ओर से मुख्यमंत्री की सभा को लेकर इनपुट जुटाए गए है, जबकि पल-पल का अपडेट मुख्यमंत्री कार्यालय को दिया जा रहा है।

सभा में व्यवधान डालने की आशंका में पाबंद कराया : जैतारण में सीएम की सभा में काले झंडे दिखाने तथा व्यवधान डालने की आशंका में कालू पुलिस ने किसान यूनियन के ओम प्रकाश बेनीवाल को मंगलवार शाम को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसे शांति-व्यवस्था भंग नहीं करने के लिए पाबंद करा छोड़ दिया। बेनीवाल ने सीएम की सभा में हंगामा करने की घोषणा की थी।

पीपाड़ व ओसिया में पथराव तथा प्रदर्शन का असर, जिले में पहली बार सभा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

आज ऐसे रहेगा सीएम का कार्यक्रम 

 

सुबह 9.30 बजे विशेष विमान में दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना

सुबह 10.30 बजे जोधपुर पहुंच कर 10.35 पर हेलीकॉप्टर में जैतारण के लिए रवाना

सुबह 11 बजे जैतारण में गरनिया मार्ग पर हेलीपेड पर उतर कर कार द्वारा रुपमुनि स्मारक की ओर रवाना।

सुबह 11.20 बजे जैतारण में आमसभा में भाग लेगी।

दोपहर 12.50 पर जैतारण से हेलीकॉप्टर में सोजत के लिए रवाना

दोपहर 1.05 बजे सोजत में आमसभा में भाग लेगी।

दोपहर 2.30 बजे रथयात्रा में सोजत से रवाना

दोपहर 3 बजे बागावास में रथयात्रा का स्वागत कार्यक्रम

दोपहर 3.30 बजे जाडन में रथयात्रा का स्वागत

अपरान्ह 4 बजे पाली में आमसभा कार्यक्रम

शाम 5.10 बजे पाली से रवाना

शाम 5.30 बजे गुंदोज में स्वागत

शाम 5.45 कीरवा में स्वागत

शाम 6 बजे ढोला में स्वागत

शाम 6.20 बजे सांडेराव में स्वागत

शाम 7 बजे फालना में स्वागत

शाम 7.30 बजे बाली में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत

रात 8 बजे रणकपुर के लिए रवाना, रात्रि विश्राम 

पाली में 500 बाइक के साथ सीएम सभा में पहुंचेगी

विधायक ज्ञानचंद पारख ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बुधवार को पाली शहर की सीमा में नया गांव पर स्वागत किया जाएगा।जहां से 500 से ज्यादा बाइक सवार नेता-कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ सीएम का रथ बांगड़ स्कूल में सभा स्थल पर पहुंचेगा, जहां नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री राजे के प्रस्तावित आऊवा दौरे को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण

मारवाड़ जंक्शन. क्षेत्र के आऊवा में सुगाली माता के मंदिर सहित बने पैनोरमा के उदघाटन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों एवं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए एसपी राहुल प्रकाश ने देर शाम आऊवा स्थित नवनिर्माण धीन पैनोरमा का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने मारवाड़ जंक्शन थाने का भी निरीक्षण किया। यहां पर राजस्थान धरोहर संरक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत से मुलाकात कर पैनोरमा के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन के रास्ते एवं अन्य जगह का भी बारीकी से निरीक्षण कर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार को निर्देशित किया। इस दौरान उपनिरीक्षक माया पंडित आदि मौजूद थे।

अधिकारियों की बढ़ाई परेशानी, जैतारण में हेलीपेड और पाली में सभास्थल पर भरा पानी

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा से एक दिन पहले मंगलवार शाम को पाली जिले में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक रुक-रुक कर जारी था। बारिश के कारण जैतारण हेलीपेड पर पानी जमा हो गया, लेकिन पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपेड को मेटिंग लगा ढक दिया। हेलीपेड के आसपास जल जमाव हो गया, जिसे मोटर लगा कर खाली कराया गया। पाली में बांगड़ स्कूल में सभा स्थल को डोम से तैयार किया गया, लेकिन खेल ग्राउंड का पानी सभा स्थल में चला गया, जिससे वहां भी जल जमाव हो गया।

सोजत. गौरव यात्रा

दिल्ली से जोधपुर और वहां से जैतारण आएगी मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री राजे बुधवार सुबह विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वह जैतारण पहुंचेगी और सभा करने के बाद हेलीकॉप्टर से ही सोजत में पहुंचेगी। सोजत से सुराज संकल्प यात्रा रथ में सवार होकर सीएम पाली और बाद में बाली तक पहुंचेगी। बाली से वे रणकपुर पहुंचेगी और रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से पहले आऊवा और बाद में सुमेरपुर पहुंचेगी।

4 घेरे की सुरक्षा, 10 एएसपी व 15 डीएसपी समेत 2 हजार का जाप्ता

मुख्यमंत्री की सुराज संकल्प यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से जैतारण से लेकर बाली में स्वागत कार्यक्रम तक 2 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। इनमें 10 एडीशनल एसपी, 15 डीएसपी तथा 30 से ज्यादा इंस्पेक्टर की डयूटी लगाई गई है। संभागीय आयुक्त ललित गुप्ता, डीआईजी राघवेंद्र सुहासा के साथ कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा व एसपी राहुल प्रकाश जैतारण में हेलीपेड पर सीएम की अगवानी करेंगे। सीएम की सुरक्षा चार घेरे में रहेगी। पहले घेर में सीएम सुरक्षा दस्ता के जवान रहेंगे, उसके बाद पुलिस का सीपीटी दस्ता की टीम रहेगी। इसके बाद हथियार बंद जवान और उसके बाद पुलिस का सुरक्षा चक्र रहेगा।

पाली में सीएम मेडिकल कॉलेज समेत 4 विकास कार्यों का उद‌्घाटन करेगी

बांगड़ स्कूल सभा स्थल से ही मुख्यमंत्री द्वारा पाली के मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा। सुमेरपुर मार्ग बांडी नदी के किनारे नगर परिषद द्वारा निर्मित केशव माधव उद्यान का उद्घाटन व महाराणा प्रताप मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। सभा स्थल से ही सीएम लोर्डिया फीडर परियोजना का शिलान्यास करेगी।

post a comment