28 अगस्त से छह महीने तक सोजत रोड स्टेशन पर रुकेगी बरेली-न्यू भुज-बरेली एक्सप्रेस
28 अगस्त से छह महीने तक सोजत रोड स्टेशन पर रुकेगी बरेली-न्यू भुज-बरेली एक्सप्रेस
सोजत | यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बरेली-न्यू भुज-बरेली एक्सप्रेस का 28 अगस्त से छह महीने तक के लिए सोजत रोड स्टेशन पर ठहराव देने की घोषणा की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 14312, न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस 27 अगस्त को न्यूभुज स्टेशन से रवाना होगी, जो 3.38 बजे सोजत रोड स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह बरेली- न्यूभुज एक्सप्रेस 28 अगस्त को बरेली से रवाना होगी जो सोजत रोड स्टेशन पर 21.47 बजे पहुंचेगी।