सोजत में आज 4 घंटे बंद रहेगी बिजली
सोजत में आज 4 घंटे बंद रहेगी बिजली
सोजत | शहर के 132 केवी जीएसएस से निकलने वाली 33 केवी लाइनों के रखरखाव के कारण चार घंटे बिजली बंद रहेगी। शुक्रवार को सरदारपुरा, मंडला, बासना, बोयल, रुंदिया, अटबड़ा, चंडावल व सांडिया ग्राम में शुक्रवार को सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।