सोजत रोड में किराणा की दुकान में चोरी

सोजत रोड में किराणा की दुकान में चोरी

sojat road

सोजत रोड | कस्बे के सुभाष मार्ग पर मंगलवार रात्रि को चोर एक किराणा की दुकान का वेंटीलेटर तोड़कर दुकान में घुस गए। चोर दुकान में रखी नगदी सहित किराणे का सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने सामने ही स्थित एक हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सके। सूचना पर सोजत रोड पुलिस मौके पर पहुंची व मौका मुआयना किया। सुभाष मार्ग स्थित जयश्री किराणा स्टोर के

वेंटीलेटर को तोड़ कर चोर दुकान में घुसे। जहां गल्ले में रखे साढ़े चार हजार रुपए नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना का पता सुबह दुकान मालिक के दुकान खोलने पर चला। कस्बे के अति व्यस्त एवं आवासीय इलाके में चोरी की वारदात होने से आमजन ने रोष प्रकट किया। नागरिकों ने पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू की।

post a comment