सोजत | डम्पर की चपेट में आने से युवक की मौत

सोजत | डम्पर की चपेट में आने से युवक की मौत

सोजत | डम्पर की चपेट में आने से युवक की मौत

सोजत | समीपवर्ती सोजत-बिलाड़ा मेगा हाईवे पर रविवार सुबह अटबड़ा गांव सरहद में एक डम्पर की चपेट में आने से रुंदिया के बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के दौरान युवक डम्पर के चक्के के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई। चंडावल चौकी प्रभारी भलाराम विश्नोई ने बताया कि रविवार सुबह रुंदिया ग्राम निवासी अर्जुनराम पुत्र वीरमराम मेघवाल अपने गांव से अटबड़ा जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व डम्पर को जब्त किया। इस दौरान मौका पाकर डम्पर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

post a comment