सोजत | स्वच्छता सर्वेक्षण की कार्यशाला में अच्छी रैंकिंग हासिल करने पर दिया जोर
सोजत | स्वच्छता सर्वेक्षण की कार्यशाला में अच्छी रैंकिंग हासिल करने पर दिया जोर
ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों के माहवारी पीरियड के दौरान जरूरी सावधानी बरतने के अलावा सेनेट्री नेपकिन के इस्तेमाल के साथ उन्हें डिस्पोजल करने के साथ इस मामले में सही ढंग से स्वच्छता रखने के बारे में एक्सपर्ट लोगों ने दक्षता के साथ कार्यशाला में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यवाहक विकास अधिकारी नेमाराम सीरवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक बीसीएमओ डॉ.जस्साराम चौधरी ने कहा कि माहवारी स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का समन्वय होना जरूरी है। वे समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों को माहवारी शुरू होने से पूर्व उसके दौरान सेनेट्री नेपकिन का पूर्णतया उपयोग करने तथा बाद में उनके वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के साथ गांव की स्वच्छता को बरकरार रखने के बारे में जागरूक करें। इस दौरान सीडीपीआे कीर्ति नरूका, पीईईआे रामेश्वर बागड़ी, पारसमल जाटोलिया, सरपंच मोटाराम जाट, नरपतसिंह, बस्तीमल परिहार, गजाराम सीरवी, पूर्व सरपंच छैलाराम गागुड़ा, ग्राम विकास अधिकारी संतसिंह राठौड़, हरिनारायण पाराशर, राजकुमार मीणा, महेश व्यास, गुलाबचंद शर्मा, खंगारसिंह, रघुनाथसिंह लखावत आदि उपस्थित थे।
जैतारण में स्वच्छता को लेकर कार्यशाला आयोजित : जैतारण | पंचायत समिति के वाल्मीकि सभागार में प्रधान रसालकंवर आकोदिया की अध्यक्षता में निरंतर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधान रसालकंवर आकोदिया ने कहा कि स्वच्छता अभियान में प्रत्येक जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की महती भूमिका को आवश्यक बताया। उन्होंने स्वच्छता को लेकर गांवों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों में जागरूकता लाने का आव्हान किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी संजय कुमार हंस, निंबोल सरपंच मदनसिंह, रामावास सरपंच केवलराम माली, भुम्बलिया सरपंच लादूसिंह राठौड़, बेड़ कलां सरपंच तुलसाराम सीरवी, गरनिया सरपंच गिरधारीलाल पन्नू, निमाज सरपंच गोरधनलाल बावरी, लाम्बिया सरपंच नैनाराम मेघवाल आदि मौजूद थे। कार्यशाला में स्वच्छता प्रबंधन पर दी जानकारी : रोहट| पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को उपप्रधान जयसिंह देवाण की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीडीओ भुवनेश्वरसिंह ने सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक, प्रत्यक्ष अवलोकन एवं ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग करते हुए स्वच्छ ग्राम का चयन किए जाने की जानकारी दी। कार्यशाला में तहसीलदार ताराचंद प्रजापत, सरपंच खारड़ा रेखा कंवर, सरपंच निंबली उर्रा भीमाराम देवासी, सरपंच कलाली सरदारराम बंजारा, पंचायत समिति सदस्य कालूराम सरगरा झीतड़ा, मेहरदान चारण गढ़वाड़ा आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने का दिलाया संकल्प
बाली| पंचायत समिति सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2018 की कार्याशाला एसडीएम डॉ. भास्कर विश्नोई व प्रधान कपूराराम मेघवाल के सान्निध्य में हुई। इस मौके पर स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) की निर्देशिका का विमोचन करते हुए प्रत्येक राजस्व ग्राम का बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया। विश्नोई ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बाली, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से चर्चा करते हुए उजियारी पंचायत बनाने का आग्रह करते हुए 6-14 वर्ष के बालक-बालिका को स्कूलों से जोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने समस्त ड्रॉप आउट बच्चों को इसका लाभ दिलाने का आह्वान किया। ब्लॉक समन्वयक आनंदसिंह राठौड़ ने बताया कि सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक, प्रत्यक्ष अवलोकन एवं ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग करते हुए स्वच्छ ग्राम का चयन किया जाएगा। कार्यशाला के अंत में पंचायत प्रसार अधिकारी मनोहरसिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।