सोजत | तोगडिय़ा के त्रिशूल कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन
सोजत |अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा के आगामी 14 अगस्त को सोजत में आयोजित सम्मेलन व त्रिशूल कार्यक्रम के पोस्टर का सोमवार को समारोह पूर्वक विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी व प्रांत उपाध्यक्ष अविनाश जांगिड़, जिला उपाध्यक्ष सुगनसिंह बागोल, जिलाध्यक्ष कैलाश भाटी, उपाध्यक्ष कालूराम गुर्जर, चम्पालाल चौहान, दिनेश गर्ग, हेमन्त कुमार, पांचाराम जोशी की उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन किया गया तथा बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ।